अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (International Cooperation Year) के अवसर पर दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे 44वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF 2025) भारत मंडपम में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के पवेलियन का सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद, मंत्री ने NCDC द्वारा प्रदर्शित किए गए विभिन्न सहकारी संस्थाओं के उत्पादों और पहलों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि “IITF 2025 में NCDC स्टॉल का अवलोकन कर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई।” उन्होंने यह भी जोर दिया कि इस मंच के माध्यम से किसानों, महिलाओं और युवाओं को आधुनिक तकनीक (technology) और बाज़ार (market) से जोड़ने में NCDC की महत्वपूर्ण भूमिका है।
सहकारिता राज्य मंत्री ने ‘Vocal for Local’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Atmanirbhar Bharat) के राष्ट्रीय संकल्प को सशक्त बनाने में NCDC की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने में NCDC द्वारा किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हैं। उन्होंने NCDC की उन पहलों को विशेष रूप से महत्व दिया जो सहकारी समितियों को मजबूत बनाने, ग्रामीण उत्पादों को बाज़ार तक पहुंचाने, और आर्थिक समावृति (economic inclusion) को बढ़ाने में योगदान दे रही हैं। इस मौके पर केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री पंकज बंसल और NCDC के उप-प्रबंध निदेशक श्री रोहित गुप्ता भी उपस्थित थे।

