मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि किसानों को सशक्त बनाना और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करना सहकारी संस्थाओं (Cooperative Societies) का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 कोप्रदेशमें‘कृषिएवंकिसानवर्ष’(Agriculture & Farmers Year) के रूप में मनाया जाएगा, जिसके लिए विभाग को किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य (Fair Price for Crops) दिलाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विपणन सहकारी समितियों (Agricultural Marketing Cooperative Societies) को मजबूत बनाना आवश्यक है ताकि किसानों को फसल चक्र (Crop Cycle) के अनुरूप सभी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर सभी सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण (Computerization of Cooperative Societies) की जरूरत पर जोर दिया, जिससे किसानों को पारदर्शी और सुगम सेवाएं (Transparent & Easy Services) मिल सकें।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने समिति पदाधिकारियों के लिए संपत्ति का वार्षिक विवरण (Annual Asset Declaration)अनिवार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत स्तर पर पैक्स (PACS – Primary Agricultural Credit Society) स्थापित किए जाएं, जिससे ग्रामीण स्तर पर सहकारिता ढांचा और सुदृढ़ हो सके।
समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने मुख्यमंत्री को एपेक्स बैंक(Apex Bank) की अंश पूंजी का 4 करोड़ 27 लाख 4 हजार 190 रुपये का लाभांश चेक भेंट किया। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता भी मौजूद रहे। Further read KRIBHCO Organizes Mega Cooperative Conference in Rajkot under “PACS as Multi-Purpose Hubs” theme .

