NITTTR चंडीगढ़ में आयोजित एनडीडीबी (NDDB) की ‘सहकार से समृद्धि’ (Cooperation for Prosperity) गोष्ठी के दौरान दो महत्वपूर्ण तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें सहकारी क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया। इन सत्रों में बड़ी संख्या में उपस्थित प्रोफेशनल्स और किसान भाइयों-बहनों को सहकारिता, डेयरी प्रबंधन और वैज्ञानिक पशुपालन से जुड़े महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी गई।
एनडीडीबी की सहकारिता सेवाएँ (Cooperative Services) समूह के प्रमुख श्री राजेश गुप्ता द्वारा संचालित पैनल सहकार से समृद्धि (Prosperity through Cooperation) में वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। पैनलिस्टों में NCDC के क्षेत्रीय निदेशक (Regional Director) श्री ललित गोयल, नाबार्ड (NABARD) के उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager) श्री राज किरण जोहरी, पंजाब राज्य सहकारी बैंक (Punjab State Cooperative Bank) के महाप्रबंधक (General Manager) श्री अरविंदर सिंह घुम्मान, कैटल फीड प्लांट (Cattle Feed Plant) के महाप्रबंधक (General Manager) डॉ. सुरजीत सिंह शामिल रहे।
इस चर्चा में पैनलिस्टों ने पंजाब में लागू विभिन्न योजनाओं, संस्थागत सहयोग (Institutional Support) और सहकारिता मॉडल के माध्यम से किसानों की आर्थिक प्रगति (Farmers’ Economic Growth) पर विस्तृत विचार साझा किए।
वैज्ञानिक पशुपालन पद्धतियाँ (Scientific Animal Husbandry Practices) पर आयोजित दूसरे तकनीकी सत्र का संचालन एनडीडीबी के डॉ. जितेंद्र राजावत ने किया। इस सत्र में शामिल पैनलिस्ट थे डॉ. कुलदीप सिंह जस्सोवाल, अतिरिक्त सीईओ (Additional CEO), पंजाब डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड, डॉ. रंजीव बाली, अतिरिक्त सीईओ (Additional CEO), पंजाब लाइवस्टॉक डेवेलपमेंट बोर्ड, डॉ. जीवन गुप्ता, पशु चिकित्सक (Veterinarian), श्री करणबीर सिंह ढिल्लों, प्रबंधक (Manager), सीमन स्टेशन।
विशेषज्ञों ने पशु प्रजनन (Animal Breeding), पशु स्वास्थ्य (Animal Health), और पशु आहार (Animal Nutrition) से संबंधित नई तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की और किसानों एवं अधिकारियों को अद्यतन जानकारी प्रदान की।

