अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 (International Year of Cooperatives) के अवसर पर भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड ने 14 नवंबर 2025 को BVRI परिसर, बिचपुरी, आगरा में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की।
यह कार्यक्रम सहकारिता सप्ताह (Cooperative Week 2025) को समर्पित था और “नई राष्ट्रीय सहकारी नीति (National Cooperative Policy) के माध्यम से PACS एवं सहकारी संस्थाओं का सशक्तिकरण” विषय पर केंद्रित रहा।
कार्यशाला की मुख्य अतिथि डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की कुलपति प्रो. आशु रानी रहीं। इस अवसर पर भारतीय बीज सहकारी समिति के प्रबंध निदेशक श्री चेतन जोशी, विभिन्न जिलों से आए सहकारी प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थानों के प्रमुख, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सक्रिय रूप से विचार साझा किए।
कार्यशाला के दौरान सहकारिता क्षेत्र (Cooperative Sector) में उभरती नई संभावनाओं, PACS को आधुनिक और सक्षम बनाने की रणनीतियों, किसानों के लिए तकनीक आधारित शिक्षा (technology-led training), रोजगार-सृजन (employment opportunities) तथा सहकारिता के सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने हेतु आवश्यक संस्थागत समन्वय (institutional coordination) पर विस्तृत चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि नई सहकारी नीति स्थानीय स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण (economic empowerment) और सामुदायिक विकास को मजबूत आधार प्रदान कर सकती है।
प्रतिभागियों ने सहमति व्यक्त की कि सहकारी संस्थाओं में नवाचार, तकनीकी ज्ञान और बाज़ार आधारित प्रशिक्षण (market-oriented training) को बढ़ावा देने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों की आय में वृद्धि संभव है।

