राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री इन्द्रराज सिंह ने यह संकल्प दोहराया कि राजधानी दिल्ली को “सहकार से समृद्धि” के मंत्र के अनुरूप आत्मनिर्भरता और सामूहिक विकास का प्रतीक बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में देश भर में सहकारिता आंदोलन सामाजिक, आर्थिक और ग्रामीण परिवर्तन का सशक्त माध्यम बन रहा है। यह आंदोलन किसानों, महिलाओं और युवाओं को एकजुट कर नए भारत की सहकारी भावना को नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है।

